A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित ने माना, T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कुछ फैसले गलत साबित हुए

रोहित ने माना, T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कुछ फैसले गलत साबित हुए

रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि T20 विश्व कप में भारत के कुछ फैसले गलत साबित हुए हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय घर से बाहर रहने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है। 

<p>रोहित ने माना, T20...- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित ने माना, T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कुछ फैसले गलत साबित हुए

अबुधाबी। भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप में भारत के कुछ फैसले गलत साबित हुए हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय घर से बाहर रहने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है। अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को 66 रन से मिली जीत में 74 रन की पारी खेलने वाले रोहित का इशारा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार की ओर था । उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस मैच में रवैया अलग था । काश की पहले दो मैचों में भी हम ऐसा खेल पाते लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लंबे समय से घर से बाहर रहने पर ऐसा होता है । कई बार फैसले गलत हो जाते हैं और पहले दो मैचों में भी यही हुआ ।’’

रोहित ने कहा ,‘‘ आजकल इतनी क्रिकेट खेली जा रही है और हम इतनी क्रिकेट खेल रहे हैं ।ऐसे में जब भी आप मैदान पर उतरते हैं तो सही फैसले लेने होते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि मानसिक रूप से आप तरोताजा रहें । यही वजह है कि हम कुछ अच्छे फैसले नहीं ले सकें । बहुत क्रिकेट खेलने पर ऐसी चीजें होती है । कई बार खेल से अलग होकर मानसिक रूप से तरोताजा होना पड़ता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘लेकिन जब आप विश्व कप खेल रहे हैं तो फोकस उसी पर होना चाहिये । आपको पता होना चाहिये कि क्या करना है और क्या नहीं ।’’ रोहित ने यह भी कहा कि दो खराब मैचों से टीम खराब नहीं हो जाती । उन्होंने कहा ,‘‘ दो मैचों में हम अच्छा खेल नहीं सके लेकिन इसके यह मायने नहीं है कि हम रातोरात खराब खिलाड़ी हो गए । इसके यह मायने नहीं है कि सभी खिलाड़ी और खेल को चलाने वाले बेकार है । आप आत्ममंथन करके वापसी करते हैं और हमने यही किया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे हालात में आपको बेखौफ रहना होता है और बाहर क्या हो रहा है, उस पर ध्यान नहीं देना होता है । हमारी टीम बहुत अच्छी है जो बस दो मैचों में अच्छा नहीं खेल सकी ।’’ 

Latest Cricket News