A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ रॉबर्ट्स के इस्तीफे से खफा हुए एलन बोर्डर, ये है वजह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ रॉबर्ट्स के इस्तीफे से खफा हुए एलन बोर्डर, ये है वजह

कोरोना संकट के बीच मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रॉबर्ट्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

<p>क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया...- India TV Hindi Image Source : GETTY क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ रॉबर्ट्स के इस्तीफे से खफा हुए एलन बोर्डर, ये है वजह

कोरोना संकट के बीच मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रॉबर्ट्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कोरोना की वजह से इस समय दुनिया के कई क्रिकेट बोर्ड वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। केविन का इस्तीफा ऐसे समय में आया जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारी वित्तीय संकट से जूझ रहा है।

क्रिकेट बोर्ड के अंदर इस वित्तीय संकट के लिए कई लोग केविन को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एलन बोर्डर ने पूर्व  सीईओ का बचाव किया है। बोर्डर का कहना है कि बोर्ड के वित्तीय संकट के लिए रॉबर्ट्स अकेले जिम्मेदार नहीं हैं।

एलन बोर्डर ने फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, ‘‘आप सिर्फ केविन रॉबर्ट्स को दोष नहीं दे सकते। निश्चित रूप से इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के निदेशक। इस सब में उनकी जवाबदेही कहा है?’’

सकलैन मुश्ताक ने इस भारतीय गेंदबाज को घरेलू मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया

उन्होंने खराब वित्तीय स्थिति का ठीकरा संचालन समिति पर फोड़ते हुए कहा, ‘‘लगभग दो साल पहले हमारे पास बैंक में सौ मिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम थी, फिर अचानक हम इस साल अगस्त तक हमारी स्थिति ऐसी कैसे हो गयी?’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसकी गाज सिर्फ सीईओ नहीं बल्कि दूसरे अधिकारियों पर भी गिरनी चाहिए।’’ 

केविन के इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह निक हॉकले को  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया। रॉबर्ट्स ने लगभग 20 महीने पहले बॉल टेंपरिंग कांड के बाद सदरलैंड की जगह ली थी। रॉबर्ट्स का कार्यकाल 2021 तक का था, लेकिन उन्हें 1 साल पहले ही अपना पद छोड़ना पड़ा। बता दें, केविन रॉबर्ट्स की उस समय से ही आलोचना हो रही है जब अप्रैल में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए उन्होंने हेड ऑफिस के 80 प्रतिशत स्टाफ को छुट्टी दे दी थी।

(With PTI inputs)

Latest Cricket News