A
Hindi News खेल क्रिकेट रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : श्रीलंका लीजेंड्स का सामना ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : श्रीलंका लीजेंड्स का सामना ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से

श्रीलंकाई टीम की कप्तानी दिलकरत्ने दिलशान करेंगे, जबकि आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी ब्रेट ली करेंगे। 

Road Safety World Series: Sri Lanka Legends face Australia Legends in 2nd Match- India TV Hindi Image Source : TWITTER Road Safety World Series: Sri Lanka Legends face Australia Legends in 2nd Match

मुंबई। अनअकादमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे मैच में आज वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्ल का सामना श्रीलंका लीजेंड्स से होगा। श्रीलंकाई टीम की कप्तानी दिलकरत्ने दिलशान करेंगे, जबकि आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी ब्रेट ली करेंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के मामले में कागजों पर बेशक उतनी मजबूत नहीं लग रही है, लेकिन उनके पास ब्रैड हॉज जैसी बेहतरीन प्रतिभा है, जिसने टी-20 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई है।

उसकी गेंदबाजी भी काफी मजबूत है, जिसमें कप्तान ली के अलावा उनके भाई शेन ली भी हैं। स्पिन में आस्ट्रेलिया के पास जेसन क्रेजा, जेवियर डोहाटी हैं।

वहीं, अगर श्रीलंका की बात की जाए तो उसके पास एक ओर जहां दिलशान जैसा आतिशी बल्लेबाज हैं, तो दूसरी ओर मार्वन अट्टापट्टू जैसा कलात्मक बल्लेबाज भी है। इन दोनों के अलावा एक और बड़ा नाम टीम में है और वो हैं रोमेश कालूवितरणा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने जमाने में बल्ले से तहलका मचा रखा था और उम्मीद है कि वैसा नहीं तो कुछ मिलताजुलता अंदाज वो यहां दिखाएं।

जब गेंदबाजी की बात आती है तो श्रीलंका के पास दुनिया के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक मुथैया मुरलीधरन हैं जिनके नाम 1347 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हैं। मुरलीधरन के अलावा श्रीलंका के पास चामिंडा वास जैसा गेंदबाज भी है। इन दोनों का साथ देने के लिए टीम के पास फरवेज माहरूफ तथा बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ हैं।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : ब्रेट ली (कप्तान), ब्रेड हैडिन, ब्रेट ग्रीव्स, जेसन क्रेजा, मार्क कोरग्रोव, नाथन रियरडन, शेन ली, ट्रेविस बर्ट, बेन लॉफलिन, ब्रैड हॉज, क्लिंट मैक्के, जेवियर दोहार्टी।

श्रीलंका : तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), चामिंडा वास, फरवेज माहरूफ, मार्वन अट्टपाट्टू, मुथैया मुरलीधरन, रंगना हेराथ, रोमेश कालूवितरणा, सचित्रा सेनानायके, चामारा कपुगेदरा, थिलान तुसारा, उपुल चंदना, मालिंडा वारनापुरा।

Latest Cricket News