A
Hindi News खेल क्रिकेट रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजैंड्स की कप्तानी करेंगे केविन पीटरसन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजैंड्स की कप्तानी करेंगे केविन पीटरसन

पूर्व कप्तान केविन पीटरसन आगामी 5 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड का नेतृत्व करेंगे।

<p>रोड सेफ्टी वर्ल्ड...- India TV Hindi Image Source : GETTY रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजैंड्स की कप्तानी करेंगे केविन पीटरसन 

पूर्व कप्तान केविन पीटरसन आगामी 5 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड का नेतृत्व करेंगे। बांग्लादेश लीजेंड्स, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स के प्रतिस्थापन के रूप में शामिल किया गया है, की कप्तानी पूर्व कप्तान खालिद महमूद करेंगे। मैथ्यू होगार्ड, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन इंग्लैंड लीजेंड टीम के कुछ अन्य प्रमुख सदस्य हैं। बांग्लादेश लीजेंड में नफीस इकबाल, अब्दुर रज़्ज़ाक, और मोहम्मद रफ़ीक शामिल हैं।

तो क्या टेस्ट क्रिकेट की चमक को फीका कर रही है 'पिंक बॉल', ये आकड़ें कर देंगे हैरान!

इंग्लैंड की टीम शुक्रवार को दिल्ली के रास्ते लंदन से रायपुर उतरने वाली है जबकि बांग्लादेश की टीम शनिवार को कोलकाता के रास्ते ढाका से रायपुर पहुंचने वाली है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजैंड्स का सामना 5 मार्च को रायपुर में बांग्लादेश लीजैंड्स से होगा। वहीं, इंग्लैंड लीजैंड्स का सामना 7  मार्च को बांग्लादेश लीजैंड्स से होगा। पहला सेमीफाइनल 17 मार्च को और दूसरा 19 मार्च को होगा। फाइनल 21 मार्च को खेला जायेगा।

IND vs ENG : हार्दिक से माइक छीन गुजरती अंदाज में कोहली ने तारीफ कर जीता अक्षर का दिल, Video हुआ वायरल

करीब 65000 की क्षमता वाले शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश दिया जायेगा। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा , मुथैया मुरलीधरन और छह क्रिकेट देशों (भारत, इंग्लैंड , दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश) के खिलाड़ी इससे जुड़े हैं। इसका आयोजन सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिये किया गया है। पहला सत्र 11 मार्च 2020 से होना था जो कोरोना महामारी के कारण रद्द करना पड़ा। 

Latest Cricket News