A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋषभ पंत को बेसिक्स पर देना होगा ध्यान- पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया

ऋषभ पंत को बेसिक्स पर देना होगा ध्यान- पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया

मोंगिया ने कहा कि इस युवा विकेटकीपर को राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिये बेसिक्स पर ध्यान लगाने की जरूरत है।

Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : BCCI Rishabh Pant

मुंबई। भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया को लगता है कि ‘प्रतिभाशाली’ ऋषभ पंत को अपने कौशल में सुधार करते रहने की जरूरत है ताकि वह मैच के दौरान छोटी-छोटी गलतियों से बच सके। पंत को अपने कैरियर की शुरूआत से ही अपनी विकेटकीपिंग के लिये आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और मोंगिया ने कहा कि इस युवा विकेटकीपर को राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिये बेसिक्स पर ध्यान लगाने की जरूरत है। 

भारत के लिये 44 टेस्ट और 140 वनडे खेलने वाले मोंगिया ने कहा, ‘‘फिर भी लंबा सफर तय करना है। वह (पंत) काफी प्रतिभाशाली है। अभ्यास करते रहो, सारे मैचों में खेलते रहो और आपको जितने भी मौके मिले, उनका फायदा उठाते रहो। विकेटकीपिंग ऐसी चीज है जिसमें आपको मैच खेलते रहने की जरूरत होती है क्योंकि आप अभ्यास में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, नेट में जब आप विकेटकीपिंग करते हो तो मुश्किल से ही गेंदें आपकी ओर आती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप नेट में विकेटकीपिंग करते हो तो इसे ऐसे करो जैसे कि आप मैच खेल रहे हो, इस तरह की छोटी-छोटी परेशानियां आएंगी लेकिन उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि वह सुधार करता रहे और इन पर काम करता रहे। ’’ 

इस पूर्व क्रिकेटर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘जब एक विकेटकीपर कम गलतियां करता है तो वह उतना ही बेहतर होता है। विकेटकीपर गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ाता है और उसे यही करना होगा। ’’

Latest Cricket News