भारतीय टेस्ट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत शिखर धवन और नवदीप सैनी ने आगमी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध बताया है। 24 सितंबर से 13 अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम के बेहतरप्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों ने यह निर्णय लिया है।
धवन और सैनी के लिए इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि धवन अब भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है और नवदीप सैनी को अभी तक टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन पंत के लिए यहां दिक्कतें खड़ी हो सकती है।
विजय हजारे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है जिसका पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर और दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से खेला जाना है। ऐसे में पंत को अपने वर्कलोड पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
खिलाड़ियों द्वारा लिए इस फैसले से डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा "यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि ऋषभ, शिखर और नवदीप ने दिल्ली से खेलने के लिए अपने आप को उपलब्ध बताया है। विराट और इशांत भी दिल्ली क्रिकेट में मदद करना चाहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि जब भी संभव होगा वे मैदान में उतरेंगे।"
इसके आगे उन्होंने कहा "यह एक वादा था जो उन्होंने हाल ही में वार्षिक पुरस्कारों में दिल्ली के सभी क्रिकेट प्रशंसकों से किया था। यह दर्शाता है कि दिल्ली क्रिकेट को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने और खिताब जीतने के लिए डीडीसीए और खिलाड़ी एक ही पृष्ठ पर हैं।
Latest Cricket News