IND vs ENG : पंत ने पकडे दो करिश्माई कैच तो उन्हें थप्पड़ मारते नजर आए रोहित, देखें Video
मैच के दौरान रोहित शर्मा पंत को एक मजाकिया अंदाज में थप्पड़ मारते दिखे जिसका विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक मैदान में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जहां मैच के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। वहीं टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने भी अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से इस बार सभी का दिल जीता है। जिसके चलते टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी पंत की धाकड़ बल्लेबाजी के बाद उनकी कीपिंग से भी खुश दिखे। जबकि मैच के दौरान रोहित शर्मा पंत को एक मजाकिया अंदाज में थप्पड़ मारते दिखे जिसका विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल मैच के दौरान पारी के 39वें ओवर में सिराज की पहली लेग स्टंप पर जाती गेंद ने पोप ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया। जिस पर पंत ने लेग साइड में डाइव् लगाते हुए हवा में सुपरमैन अंदाज में धाकड़ कैच लपका। जिसका विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। इस तरह सिराज को पंत की धाकड़ कैच के चलते घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में डाली पहली गेंद पर विकेट मिला। इस तरह का ख़ास कारनामा उन्होंने अपने नाम किया। वहीं ओली पोप 57 गेंदों में 22 रन बनाकर चलते बने और महज 87 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को 6वां झटका लगा।
जबकि इसके बाद उन्होंने दिन के अंत में एक बार फिर कीपिंग का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए इशांत शर्मा की गेंद पर जैक लीच का कैच भी शानदार डाइव् लगाते हुए लपका।
वहीं इसी बीच रोहित शर्मा विकेटकीपर पंत को मजाकिया अंदाज में एक हल्का सा थप्पड़ मारते दिखे। दरअसल ओली स्टोन के आउट होने के बाद अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा ने शॉर्ट मिड विकेट पर स्टोन का कैच पकड़ा था। स्टोन एक रन बना सके थे। इसके बाद जब भारतीय खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने के लिए साथ आए तो रोहित मजाकिया अंदाज में पंत के सिर पर हल्के से मारते दिखे।
ये भी पढ़े - VIDEO : काफी लम्बे अरसे बाद DRS में सफल हुए कोहली तो फैंस ने किया ट्रोल
वहीं मैच की बात करें तो दूसरे दिन के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 134 पर समेट दी। भारत ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 249 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है।
ये भी पढ़े - VIDEO : अंपायर से फिर हुई बड़ी गलती, इशांत की घातक इनस्विंग पर बर्न्स हुए शून्य पर रवाना