EXCLUSIVE| पॉजिटिव रहकर दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2019 जिताना चाहूंगा: ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज और अप कमिंग सूपर स्टार ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल 2019 में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।
भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज और अप कमिंग सूपर स्टार ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल 2019 में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो पंत विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बीच खेलते हैं जहां उन्हें मैच के दौरान काफी कुछ सीखने को मिलता है।
लेकिन अब आईपीएल में उन्हें इन्हीं खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना है। ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट के पीछे स्लेजिंग के लिए भी जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने टिम पेन की स्लेजिंग कर काफी सुर्खियां बटौरी थी।
ऋषभ पंत से जब पूछा गया कि आप पिछली बार की तरह इस बार भी आईपीएल में विराट कोहली की स्लेजिंग करोगे तो उन्होंने कहा 'मेरा मेन फोकस होता है कि जिस भी टीम से खेलता हूं तो बस यहीं सोचता हूं कि कैसे हम जीत सकते हैं और टीम को कैसे हेल्प हो सकती है। अगर विराट भैया दूसरी टीम से खेल रहे हैं तो हम यह नहीं चाहते कि वो हमारी पिटाई करें तो उनको आउट करना जरूरी हो जाता है। इस वजह से उन्हें परेशान करता हूं।'
ऋषभ पंत अंतरराष्टीय टम में काफी अनुभवी खिलाड़ियों और कोच के बीच खेलते हैं। जब उनसे पूछा गया कि सीनियर खिलाड़ियों से उन्हें क्या सीखने को मिलता है तो उन्होंने कहा 'सब कहते हैं कि अनुभव होना चाहिए, लेकिन विराट भैया ने मेरे को एक बात बोली थी कि अनुभव जरूरी नहीं है कि आप खुद गलती करो तब सीखो, अगर कोई और गलती कर रहा है और उसके अनुभव से आप सीख सकते हो तो उससे बड़ा अनुभव बढ़ाने का कोई तरीका नहीं है।'
भारतीय टीम में विराट कोहली पंत का काफी सपोर्ट करते हैं। इसके बारे में बात करते हुए पंत ने कहा 'एक खिलाड़ी के नाते काफी आत्मविश्वास बढ़ता है जब आपका कप्तान आपको सपोर्ट करता है। हर समय आप अच्छा नहीं करते हो उस समय आपको कौन सपोर्ट करता है वो महत्वपूर्ण हो जाता है। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं यह देखता हूं कि कोई मुझे सपोर्ट कर रहा है तो मैं उसे निराश ना करूं। अपनी टीम को कैसे जिताऊं मेरा ध्यान इस पर रहता है। मैं एक टीम मैन के तौर पर खेलना चाहता हूं, मैं अभी कोई निजी लक्ष्य सोचे नहीं हैं।'
जब पंत से धोनी और उनकी तुलना के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'अगर आप विकेट कीपर हो तो आपकी तुलना होगी ही, लेकिन तुलना का कोई मतलब नहीं बनता। अभी मैं युवा हूं मैं सीख रहा हूं, अब जो लेजेंड है जिनसे मैं सीख रहा हूं उससे मेरी तुलना कर रहे हो, ठीक है, लेकिन मुझे माही भाई से सीखने को मिलता है तो मैं उनके बारे में ये सब चीजें नहीं सोच सकता।'
आईपीएल के बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप खेलना है ऐसे में कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल में अच्छा परफॉर्म कर वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। इस दौड़ में ऋषभ पंत का भी ना आता है। पंत से जब पूछा गया कि वह आईपीएल में इस बार कैसा परफॉर्म करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा 'मैं पॉजिटीव रहना चाहूंगा और टीम को जिताना चाहूंगा।'
हर भारतीय क्रिकेटर का बचपन से ही सपना होता है कि वह भारत के लिए एक बार वर्ल्ड कप खेले और उसे जिते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप के बारे में पता ही नहीं था। जी हां, जब वर्ल्ड कप को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'बचपन में मुझे वर्ल्ड कप के बारे में नहीं पता था दिमाग में बस यह था कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना है। वर्ल्ड कप का तो मुझे थोड़ा बड़े होने के बाद पता चला।'
अंत में जब उनसे यह पूछा गया कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करे हुए उन्हें दो साल हो गए हैं और आपके पास थोड़ा अनुभव भी है तो अब आप अपने करियर को कैसे आगे ले जाना चाहेंगे? इसके जवाब में पंत ने कहा 'करियर को तो हमेशा अच्छा ही आगे लेकर जाना है, लेकिन अभी ध्यान सिर्फ इसी चीज पर है कि मैं कैसे सीख सकता हूं अपने सीनियर से। जितने भी सीनियर्स होते हैं आप-पास, विराट भाई माही भाई मैं उनसे कैसे सीख सकता हूं ऑन एंड ऑफ द फील्ड।'
(As told to IndiaTV Sports Correspondent Vaibhav Bhola)