Video : गिल के घुटने में लगी तेज गेंद और पंत ने लपका शानदार कैच, बदकिस्मत रहा ये बल्लेबाज
मैच के तीसरे दिन पंत ने अपनी कीपिंग में भी एक कमाल का कैच लपका। जिसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत मैच के हीरो रहे। उन्होंने आकर्षक शॉट्स के साथ शतक मारते हुए सभी का दिल जीता। जिसके बाद तीसरे दिन पंत ने अपनी कीपिंग में भी एक कमाल का कैच लपका। जिसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल भारत की पहली पारी 365 रनों पर समाप्त होने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज मैदान में उतरे। इस तरह जैसे ही इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने स्पिन गेंदबाजों को लगाया। अंग्रेज बल्लेबाजों का पवेलियन आना - जाना शुरू हो गया। इस बीच अश्विन ने जहां लगातार दो गेंदों में दो विकेट हासिल किए। वहीं उसके बाद अक्षर पटेल पारी के 5वें ओवर में जब गेंदबाजी करने आए तो बहुत ही शानदार तरीके से पंत ने कैच लपका।
अक्षर के सामने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमनिक सिबली बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी उनकी पांचवी गेंद पर सिबली ने लेग साइड की तरफ करारा स्वीप शॉट मारा। जो सीधा शार्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे शुबमन गिल के शरीर पर लगा। जिससे गेंद हवा में उछल गई और पंत ने गेंद पर नजर बनाये रखते हुए विपरीत दिशा में जाकर शानदार कैच लपका। इस तरह सिबली का किस्मत ने साथ नहीं दिया और वो 20 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने। वहीं दूसरी तरफ सभी टीम इंडिया के खिलाड़ी गिल से उनको लगी चोट के बारे में पूछने आ गए। हालंकि गिल को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई और विकेट मिलने की ख़ुशी में वो सब कुछ भूलकर दोबारा फील्डिंग करने लगे।
ये भी पढ़ें - देखें कैसे ऋषभ पंत के शतक का जश्न मनाने के लिए विराट कोहली ने लगाई ड्रेसिंग रूम से दौड़
वहीं मैच की बात करें तो रिषभ पंत 101 और वाशिंग्ट सुंदर के 96 रन की पारी के दमपर भारत ने पहली पारी में 160 रनों की बढ़त हासिल की थी। जिसके बाद इंग्लैंड का दूसरी पारी में भी बुरा हाल है और खबर लिखे जाने तक उनके 4 विकेट सिर्फ 46 रन पर ही गिर गये थे। जबकि सीरीज की बात करें तो 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहले से ही 2-1 की बढ़त हासिल किए हुए हैं।
ये भी पढ़ें - IND v ENG : गिलक्रिस्ट के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने ऋषभ पंत