भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत के बीच अच्छी खासी स्लेजिंग हुई थी। इस दौरान टिम पेन ने पंत को बेबीसिटर की जॉब भी ऑफर की थी। बाद में एक पार्टी के दौरान ऋषभ पंत टिम पेन की पत्नी और उनके बच्चों के साथ भी दिखा दिए थे। अब जब ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आ रही है तो ऐसे में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनके मजे लिए हैं। दरअसल स्टार स्पोर्ट्स के एक विज्ञापन में सहवाग ऑस्ट्रेलियाई ड्रेस पहने हुए बच्चों के बेबीसिटर बने हुए हैं।
सहवाग के इस मजेदार एड पर ऋषभ पंत ने मजेदार कमेंट किया है। एक ट्वीट करके उन्होंने लिखा, 'वीरू पाजी (वीरेंद्र सहवाग) मुझे दिखा रहे हैं कि क्रिकेट और बेबीसिटिंग में बेहतर कैसे बन सकते हैं। वे हमेशा प्रेरणा रहे हैं।'
वैसे वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को छोटे बच्चों की तरह दिखाया गया है। वीडियो में सहवाग कहते दिख रहे हैं कि 'जब हम ऑस्ट्रेलिया गए थे तो उन्होंने पूछा था कि बेबीसिटिंग करोगे? हमने कहा सबके सब आ जाओ जरूर करेंगे।' गौरतलब है कि इसी महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आ रही है जहां उसे दो टी20 और 5 वनडे मैच खेलने हैं। देखें ये मजेदार वीडियो-
बता दें कि सहवाग के कमर्शियल पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने भी जवाब दिया है। हेडन ने ट्वीट करते हुए लिखा है- सावधान, ऑस्ट्रेलिया को कभी मजाक में मत लेना वीरू ब्वाय। याद रखो वर्ल्ड कप में 'बेबी सिटिंग' किसने की थी।
Latest Cricket News