कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर कल कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 26वां मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को दिल्ली ने 7 विकेट से अपने नाम किया और अब वह प्वॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने नाबाद 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
मैच जीतने के बाद जब दिल्ली की टीम ड्रेसिंग रूम में पहुंची तो उन्होंने शिखर धवन से केक कटवाकर जीत की खुशी जाहिर की। इस दौरान वहां मौजूद दो नटखट खिलाड़ी ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ने पहले शिखर धवन के बेटे जोरावर के चहरे पर केक लगाया और फिर उन्होंने धवन और ईशांत शर्मा के साथ केक की होली खेली।
देखें मजेदार वीडिया
उल्लेखनीय है, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 178 रन बनाये थे। युवा शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर 65 रन बनाकर केकेआर की पारी संवारी। उन्होंने रोबिन उथप्पा (30 गेंदों पर 28) के साथ दूसरे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी की। आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली। इनमें से 26 रन उन्होंने कैगिसो रबाडा की नौ गेंदों पर बनाए थे।
Latest Cricket News