A
Hindi News खेल क्रिकेट VIDEO : ऋषभ पंत ने मचाई धूम, इस बार जोफ्रा आर्चर को रिवर्स फ्लिक लगाकर किया हैरान

VIDEO : ऋषभ पंत ने मचाई धूम, इस बार जोफ्रा आर्चर को रिवर्स फ्लिक लगाकर किया हैरान

आर्चर इस शॉट से पहले काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन जब पंत ने उन्हें यह शॉट लगाकर छक्का बटौरा तो आर्चर की लाइन लेथ बिगड़ गई और पंत ने उनकी अगली गेंद पर एक और चौका जड़ा। 

Rishabh Pant made a splash, this time surprised Jofra Archer with a reverse flick- India TV Hindi Image Source : TWITTER-@WASIMJAFFER14/BCCI Rishabh Pant made a splash, this time surprised Jofra Archer with a reverse flick

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रिवर्स फ्लिक शॉट लगाकर एक बार फिर भारतीय फैन्स को खुश किया है। इस शॉट को देखने के बाद गेंदबाज जोफ्रा आर्चर समेत पूरी इंग्लैंड की टीम हैरान हो गई थी। इससे पहले पंत ने कुछ इसी तरह का शॉट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ लगाया था। उस समय भी पंत ने अपने इस शॉट से खूब सुर्खियां बटौरी थी।

पंत ने यह शॉट चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर जोफ्रा आर्चर को लगाया। आर्चर इस शॉट से पहले काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन जब पंत ने उन्हें यह शॉट लगाकर छक्का बटौरा तो आर्चर की लाइन लेथ बिगड़ गई और पंत ने उनकी अगली गेंद पर एक और चौका जड़ा। 

देखें वीडियो

बात मैच की करें तो इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। मोर्गन का यह फैसला अभी तक अच्छा साबित हुआ है। इंग्लैंड ने पहले 5 ओवर में 20 के स्कोर पर भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट कर लिया है। इनमें विराट कोहली, केएल राहुल और शिखर धवन जैसे बड़े नाम शामिल है।

कोहली लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भी वह खाता नहीं खोल पाए थे।

इस समय ऋषभ पंत के साथ क्रीज पर श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।

पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमें 

भारत की प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Latest Cricket News