भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन से विकेट कीपर ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी के साथ कोहली ने कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल ने विकेट की पीछे लाजवाब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कप्तान कोहली ने उनपर भरोसा जताया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही कप्तान कोहली ने कह दिया था कि राहुल कुछ मैचों के लिए भारत के लिए विकेट कीपिंग करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में यह साफ था कि पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। टी20 के साथ पंत की वनडे से भी छुट्टी हो सकती है।
पंत के अलावा कुलदीप यावद को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। उनकी जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम का तो हिस्सा थे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा था।
इन दोनों के अलावा कप्तान कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन और नवदीप सैनी को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है।
देखें भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेट कीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी
Latest Cricket News