पर्थ: भारत के नये रिकॉर्डधारक विकेटकीपर ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी को ‘देश का नायक’ करार दिया और कहा कि पूर्व कप्तान ने उन्हें धैर्य रखने और दबाव की परिस्थितियों को झेलना सिखाया। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 11 कैच लेकर किसी विकेटकीपर के एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस बीच पंत ने ऋद्धिमान साहा के दस कैच के रिकॉर्ड को तोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह कैच लेकर धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले पंत ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘वह (धोनी) देश का नायक है। मैंने एक इंसान और एक क्रिकेटर के रूप में उनसे काफी कुछ सीखा है। जब भी वह आसपास होते हैं तो मैं एक व्यक्ति के तौर पर खुद को आत्मविश्वास से भरा पाता हूं। अगर मुझे कोई भी परेशानी होती है तो उसे मैं उनसे साझा करता हूं और वह तुरंत ही उसका समाधान बता देते हैं।’’
पंत ने कहा, ‘‘विकेटकीपर और खिलाड़ी के रूप में उन्होंने मुझे यहां (एडिलेड) जैसी दबाव की परिस्थितियों में धीरज बनाये रखना सिखाया। आपको शांत रहकर अपना शत प्रतिशत देना होता है।’’
अपने रिकॉर्ड के बारे में पंत ने कहा, ‘‘मैंने कभी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचा लेकिन अपने नाम के आगे कुछ कैच लिखवाना अच्छा है। उपलब्धि हासिल करना अच्छा है लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं।’’
Latest Cricket News