ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली है। पंत के इस अर्द्धशतक की वजह से ही भारत गाबा में मैच जीतने की कगार पर पहुंचा चुका है। इसके साथ ही पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक तीन बार अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी के नाम था जिन्होंने इस टीम के खिलाफ दो बार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें- Watch : हेजलवुड के खतरनाक बाउंसर से घायल हुए पुजारा
वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, पार्थिव पटेल, फारुख इंजीनियर और किरन मोरे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक बार अर्द्धशतक जड़ने का कारनामा किया है।
इसके साथ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने हैं। पंत ने टेस्ट करियर के अपनी 27वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : गिल के फ़्लैट छक्के पर स्टैंड्स में कैच लपक इस फैन ने सभी को चौकाया, देखें Video
इस मामले में पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है। धोनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपनी 32वीं टेस्ट पारी में 1000 रन पूरे किए थे। वहीं इस मामले में पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
फारुख ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 36वीं पारी के दौरान इस फॉर्मेट में 1000 रन पूरे किए थे।
Latest Cricket News