कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स से करार पाने वाले रिंकू सिंह अपने आदर्श सुरेश रैना की सलाह पर अमल करते हुए आईपीएल में पदार्पण के साथ खुलकर खेलने की कोशिश करेंगे। अलीगढ़ के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू को केकेआर ने 80 लाख रूपये में खरीदा जो उनकी बेसप्राइज से चार गुना अधिक था। एक एलपीजी कंपनी के गोडाउन में दो कमरे में रहने वाले रिंकू को रैना ने बधाई दी थी। रिंकू के पिता एलपीजी कंपनी में डिलिवरी का काम करते हैं। सुरेश रैना
उसने कहा,‘‘उन्होंने कहा था कि बिंदास खेलना और ज्यादा दबाव मत लेना । मेरे लिये यह खास था।’’ उसने कहा,‘‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि 80 लाख रूपये मिलेंगे। मुझे लगा कि 30- 35 लाख रूपये मिल जायेंगे।’’
रिंकू ने कहा,‘‘आईपीएल से बहुत कुछ सीखना है। मैंने कई शाट्स सीखे हैं और हमेशा रैना भाई का अनुसरण किया है। वह मेरे आदर्श हैं। आईपीएल में पदार्पण से पहले उनसे मिलना सपना सच होने जैसा रहा।’’
आईपीएल में पदार्पण के साथ ही रिंकू की जिंदगी बदल गई और अब उनका परिवार एलपीजी गोडाउन से अपने घर में जा रहा है। उसने कहा,‘‘हम अपने नये घर में जायेंगे जो दो महीने में तैयार हो जायेगा।’’
Latest Cricket News