ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पीठ दर्द के कारण अब पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि हेजलवुड इसी महीने भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया से भी बाहर हैं। उनकी जगह जाय रिचर्ड्सन को टीम में लिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान हेजलवुड के पीठ में उसी जगह दर्द उभर आया है जिसके कारण वह पिछले साल अधिकतर समय नहीं खेल पाए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियो डेविड बीकले ने उम्मीद जताई कि हेजलवुड इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप तक फिट हो जाएंगे। लेकिन ताजा खबरों की मानें तो उन्हें अभी भी टीम में लौटने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है वो है खुद की फिटनेस।
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान हेजलवुड को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था जिससे अब उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर रहना पड़ रहा है। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी का का शुक्रवार को फॉलो-अप स्कैन होगा और उम्मीद है कि 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पहले विश्व कप के ग्रुप गेम के लिए वे तैयार हो जाएंगे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का वनडे में 25.15 का शानदार औसत है जबकि उन्होंने वनडे में 4.73 रन प्रति ओवर खर्च किए हैं।
वैसे भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रलियाई टीम में मिचेल स्टार्क की कमी भी खलेगी। स्टार्क भी चोटिल हैं। हालांकि स्टार्क पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए समय पर ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं।
वैसे पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए कोच जस्टिन लैंगर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के फिट होने की भी उम्मीद कर रहे हैं जिनका बैन तो खत्म हो रहा है लेकिन अभी हाल ही में दोनों की कोहनी की सर्जरी हुई थी। स्मिथ और वार्नर दोनों ही विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो एकदिवसीय मैचों के लिए 29 मार्च से राष्ट्रीय चयन के लिए पात्र होंगे।
Latest Cricket News