A
Hindi News खेल क्रिकेट यूएई में खेले जाएंगे पीएसएल के बांकी बचे मैच, पीसीबी को मिली मंजूरी

यूएई में खेले जाएंगे पीएसएल के बांकी बचे मैच, पीसीबी को मिली मंजूरी

पाकिस्तान सुपर लीग के बांकी बचे 20 मैच संयुक्त अरब अमिरात में खेला जाएगा। इससे पहले पीसीबी को यूएई सरकार से टूर्नामेंट को आयोजन की मंजूरी मिलने का इंतजार था।

PSL, PCB, cricket news, latest updates, Covid-19, pandemic, vaccine, postponement- India TV Hindi Image Source : TWITTER/PSL PSL  

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार से सभी तरह की मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सत्र के बचे हुए मैचो का आयोजन अबु धाबी में करने के लिए तैयार है। इस साल मार्च में शुरुआती 14 मैचों के बाद इस टी20 लीग के बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में कोरोना वायरस मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। 

पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि उसने अबू धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए 20 मैचों के आयोजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात सरकार से सभी तरह की मंजूरी हासिल कर ली है।’’ 

इससे पहले बुधवार को पीसीबी ने कहा था कि यूएई सरकार से अगर अगले 24 घंटे में सभी तरह की मंजूरी नहीं मिली तो पीएसएल को टाल दिया जाएगा। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘ हम इसकी खुश हैं क्योंकि अबू धाबी में पीएसएल के मैचों के आयोजन से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। हम इसके लिए तैयार है।’’ 

मार्च में लीग के स्थगित होने के बाद पीसीबी ने एक से 20 जून तक बचे हुए मैचों को पहले कराची में कराने का फैसला किया था लेकिन देश में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया था। 

Latest Cricket News