विराट के नेतृत्व में भारत बांग्लादेश में एक टेस्ट खेल रही है। ग़़ौर करने वाली बात है कि विराट के पूरी तरह कप्तान (धोनी के अचानक सन्यास लेने की वजह से आस्ट्रेलिया दौरे पर विराट को कप्तान बनाया गया था) बनते ही न सिर्फ हरभजन सिंह की वापसी हो गई बल्कि अश्विन का एकक्षत्र राज डगमाता सा दिखता है। अश्विन धोनी के सबसे भरोसेमंद स्पिन बॉलर रहे हैं। अगर बारिश की लुकाछुपी के बीच चल रहे टेस्ट में हरभजन ने कुछ विकेट चटका दिए तो क्या पता अश्विन का सितारा भी डूब जाए।
दरअसल घोनी का बीच दौरे में अचानक टेस्ट को विदा कह देना बिलावजह नहीं था। टेस्ट कप्तान के रुप में उनका रिकार्ड काफी ख़राब रहा था और अगर उन्होंने कप्तानी जारी रखी होती और टेस्ट परिणाम (विदेश में) वही रहते तो न सिर्फ उन्हें टेस्ट बल्कि वन डे से भी हाथ धोना पड़ सकता था जो ज़ाहिर है श्रीनिवासन अपने निजी हितों को देखते हुए कभी नहीं चाहते। इस तरह धोनी ने टेस्ट से सन्यास लेकर अपना अंतरराट्रीय करिअर दो-तीन साल आगे बढ़ा लिया जो उनके और श्रीनिवासन के हित में था।
Latest Cricket News