A
Hindi News खेल क्रिकेट खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा- किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार

खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा- किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार

अजिंक्य रहाणे को दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद।

अजिंक्य रहाणे- India TV Hindi अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का बल्ला भले ही उनका साथ न दे रहा हो लेकिन इसके बावजूद उन्हें उम्मीद है कि वो दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। रहाणे ने ये भी दावा किया कि वो किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं। रहाणे ने कहा, 'मुझे हर नंबर पर खेलने का अनुभव है। हालांकि वनडे क्रिकेट में टीम मैनेजमेंट ने मुझसे ओपन कराया और मैंने उस जगह पर शानदार खेल दिखाया। इसके बाद मैनेजमेंट ने सोचा कि मैं सिर्फ ओपन ही करूं।'

रहाणे ने आगे कहा, 'मुझे सिर्फ अपना बेस्ट देने से मतलब है और मेरा मानना है कि मुझे जिस नंबर पर भी जगह मिलेगी मैं अपना बेस्ट दूंगा। मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है फिर चाहे मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं या फिर फील्डिंग। मुझे देश के लिए खेलने में फक्र महसूस होता है। हालांकि मैं लगातार खुद को निखारने की कोशिश करता हूं। मुझे बतौर उप-कप्तान चुनौतियां पसंद हैं और मैं अपने देश के लिए मैच विनर बनना चाहता हूं।'

रहाणे को इस बात की उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को हर हाल में हराएगी और टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। रहाणे ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए हम अपना बेस्ट देंगे। टेस्ट मैच तभी जीता जा सकता है जब आप पांचों दिन शानदार क्रिकेट खेलें। खेल के इस फॉर्मेट में कोई भी सेशन आपका खेल बिगाड़ सकता है और ऐसे में हम कोई भी सेशन हल्के में नहीं ले सकते। दक्षिण अफ्रीका मजबूत टीम है और उनके पास कई शानदार गेंदबाज हैं लेकिन इस बार हम भी अपना बेस्ट देने को तैयार हैं।' आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी।

Latest Cricket News