A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2021 : आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने पहली बार किया ऐसा, शुरुआती मैच में जीत के साथ बनाया रिकॉर्ड

IPL 2021 : आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने पहली बार किया ऐसा, शुरुआती मैच में जीत के साथ बनाया रिकॉर्ड

आरसीबी आईपीएल के इतिहास में चौथी बार सीजन का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरी थी।

RCB, Mumbai Indians, IPL, opening match, sports, cricket - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM RCB vs Mumbai Indians

विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत की। आरसीबी ने टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया।

इस जीत के साथ ही आरसीबी ने सीजन के शुरुआती मुकाबले में अपने हारने के क्रम को तोड़ दिया। आरसीबी आईपीएल के इतिहास में चौथी बार सीजन का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरी थी। इससे पहले टीम साल 2008, 2017 और 2019 में सीजन का आगाज का किया था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- IPL 2021, MI v RCB : एबी डी विलियर्स के तूफान में उड़ा मुंबई इंडियंस, RCB ने जीत से किया आगाज

वहीं आईपीएल के इस 14वें सीजन में टीम ने इस क्रम को तोड़ते हुए टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में जीत के साथ शुरुआत की है।

चेन्नई में खेले गए सीजन-14 के पहले मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया।

मुंबई के लिए सबसे अधिक क्रिस लिन ने 35 गेंद में 49 रनों की पारी खेली। वहीं सुर्यकुमार यादव ने 31 और इशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया।

आरसीबी की तरफ हर्षल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 5 विकेट लिए। आईपीएल के इतिहास में हर्षल पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

यह भी पढ़ें- MI vs RCB : रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा पहला मैच जीतने से ज्यादा चैंपियनशिप जीतना जरूरी

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरीसीब के लिए इसे हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। टीम को आखिरी गेंद तक जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। 

आरसीबी के लिए एक बार फिर से एबी डिविलियर्स संकटमोचक बने और उन्होंने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। डिविलियर्स टीम के लिए 27 गेंद में 48 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

डिविलियर्स के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 39 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान विराट कोहली ने 33 रन बनाए।

Latest Cricket News