आकाश चोपड़ा ने कहा, यूएई में आईपीएल होने से आरसीबी को हो सकता है फायदा
पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस साल यूएई में आईपीएल के आयोजन से आरसीबी को फायदा मिल सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है की इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल यूएई में होने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को फायदा हो सकता है। कोविड-19 के कारण अनिश्चित समय के लिए स्थगित किए गए आईपीएल के 13वें सीजन को यूएई में कराया जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट के लिए अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
आकाश ने अपने युट्यूब चैलन पर कहा, ''आईपीएल में आरसीबी की टीम गेंदबाजी के मामले में सबसे कमजोर टीम है। इस फ्रेंचाइची के पास गेंदबाजी में बहुत ही सिमित विकल्प है। ऐसे में अगर यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाता है तो टीम के गेंदबाज वहां के बड़े ग्राउंड का फायदा उठा सकते हैं।''
उन्होंने कहा, ''जब आप अपने देश के बाहर खेलते हैं तो वहां किसी भी तरह का आपको घरेलू समर्थन नहीं मिलता है ना ही पिच आपके हिसाब से तैयार की जाती है। ऐसे में आरसीबी को यह भूल जाना चाहिए की पिछले 12 सीजन में क्या हुआ है। यूएई में इस बार उसे परिस्थिति का फायदा उठाना चाहिए।''
आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम आरसीबी सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई थी। यह तीनों ही मुकाबला उन्होंने अपने घेरलू मैदान पर जीता था।
आकाश ने कहा, ''मुंबई और चेन्नई की टीम की इस लीग की सबसे मबजूत टीमों में से एक है। अगल वह लीग में धीमी शुरुआत भी करते हैं तो वह आगे चलकर संतुलन बनाने में सक्षम है लेकिन सिमित गेंदबाजी विकल्प वाली आरसीबी के साथ ऐसा नहीं है। इस टीम को शुरू से ही अपना दबदबा बनाना होगा।''
आकाश ने टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और पवन नेगी को लेकर कहा की यूएई के बड़े मैदान पर इन दोनों गेंदबाजों की भूमिका सबसे अहम साबित होने वाली।
उन्होंने कहा, ''आरसीबी के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी यूएई में मजबूत टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकते हैं। इन दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हैं।''