A
Hindi News खेल क्रिकेट रवि शास्त्री और विराट कोहली ने इन दो खिलाड़ियों को बताया सीरीज की सबसे बड़ी खोज

रवि शास्त्री और विराट कोहली ने इन दो खिलाड़ियों को बताया सीरीज की सबसे बड़ी खोज

दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार को होगा। 

<p>रवि शास्त्री और...- India TV Hindi Image Source : AP रवि शास्त्री और विराट कोहली

तिरुवनंतपुरम: भारत के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि अंबाती रायडू नंबर चार पर एक बल्लेबाज के रूप में और खलील अहमद एक तेज गेंदबाज के रूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज की सबसे बड़ी खोज हैं। कोहली ने मैच के बाद कहा, "मैं दो डिपार्टमेंट के बारे में सोच सकता हूं। तीसरे सीमर के रूप में खलील ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भगवान न करे, अगर भुवी या बुमराह को कुछ होता है तो खलील का टीम में होना अच्छा है। वो विकेट ले सकते हैं। रायडू ने भी नंबर चार पर जिम्मेदारी के साथ खेला है। दो क्षेत्रों पर हमारी नजर थी (सीरीज से पहले) और हमें दो विकल्प मिले हैं।"

शास्त्री ने भी कप्तान की बात को ही दोहराया। शास्त्री ने कहा, "मैं रायडू से बहुत खुश हूं। टीम में कुछ साल बाद वापसी करना आसान नहीं होता। आप खुद को व्यक्त कर सकते हैं लेकिन फिर भी आप आपने कदम पीछे खींच कर रखते हैं क्योंकि कुछ खराब प्रदर्शन से आप टीम में अपनी जगह खो सकते हैं। उन्होंने दबाव को अच्छे से झेला और आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।"

उन्होंने तेज गेंदबाज खलील की भी तारीफ की। शास्त्री ने कहा, "बाएं हाथ के गेंदबाज उपयोगी साबित हो सकते हैं। खलील युवा हैं, उनके पास अनुभव की कमी है लेकिन उनके पास विविधता है और आक्रामकता है। वह अपनी रफ्तार बढ़ा लें तो फिर बहुत प्रभावशाली साबित होंगे।"

दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार को होगा। 

Latest Cricket News