A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs IND : 'ड्रेसिंग रूम में आने के बाद चक्कर महसूस कर रहे थे जडेजा', संजू सैमसन ने कन्कशन पर दिया बड़ा बयान

AUS vs IND : 'ड्रेसिंग रूम में आने के बाद चक्कर महसूस कर रहे थे जडेजा', संजू सैमसन ने कन्कशन पर दिया बड़ा बयान

सैमसन ने कहा,‘‘उनके हेलमेट में अंतिम ओवर (मिशेल स्टार्क के) में गेंद लगी और जब वह ड्रेसिंग रूम में आये थे तो फिजियो (नितिन पटेल) ने उनसे पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है। उन्होंने (जडेजा ने) कहा कि वह थोड़े चक्कर महसूस कर रहे हैं।’’   

'Ravindra Jadeja was feeling dizzy after coming to dressing room', Sanju Samson gave a big statement- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES 'Ravindra Jadeja was feeling dizzy after coming to dressing room', Sanju Samson gave a big statement

कैनबरा। भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को कहा कि रविंद्र जडेजा भारतीय पारी पूरी करने के बाद चक्कर महसूस कर रहे थे जिसके बाद उनके विकल्प के तौर पर उतारे गये युजवेंद्र चहल ने सभी को दिखाया कि किसी भी समय मिले मौके के लिये कैसे तैयार रहना चाहिए। चहल टीम में शामिल नहीं थे, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविंद्र जडेजा के कनकशन विकल्प के तौर पर आये और उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाकर मैच जीतने में अहम भूमिका निभायी। 

सैमसन ने मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा,‘‘उनके हेलमेट में अंतिम ओवर (मिशेल स्टार्क के) में गेंद लगी और जब वह ड्रेसिंग रूम में आये थे तो फिजियो (नितिन पटेल) ने उनसे पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है। उन्होंने (जडेजा ने) कहा कि वह थोड़े चक्कर महसूस कर रहे हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS, 1st T20I : कोहली के लिए हैरान करने वाला रहा यह फैसला, इस खिलाड़ी को बताया जीत हीरो

उन्होंने कहा,‘‘टीम के डॉक्टर (अभिजीत साल्वी) की सलाह के अनुसार उन पर नजर रखी जा रही है।’’ 

सैमसन हालांकि जडेजा की हैमस्ट्रिंग पर कोई अपडेट नहीं दे सके जो उन्हें 19वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंदबाजी के दौरान हुई थी जिसके लिये पट्टी बांधी गयी थी। 

ये भी पढ़ें - बीबीएल खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंचा अफगानिस्तान का ये स्पिनर कोरोना टेस्ट में पाया गया पॉजिटिव

उन्होंने कहा,‘‘मैं नहीं जानता कि जड्डू भाई कैसा महसूस कर रहे हैं क्योंकि फिजियो उनकी देखभाल कर रहे हैं।’’ 

वह जडेजा के टी20 श्रृंखला से बाहर होने या नहीं होने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, हालांकि कनकशन प्रोटोकॉल के अनुसार खिलाड़ी को एक हफ्ते के आराम दिया जाता है जिसका मतलब है कि वह अगले दो मैचों के लिये उपलब्ध नहीं होंगे। 

ये भी पढ़ें - AUS vs IND 1st T20I : फिंच ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, जडेजा के कन्कशन पर दिया बड़ा बयान

हालांकि सैमसन ने चहल की खूब तारीफ की जिन्हें मालूम नहीं था कि वह भारत की जीत में इतनी बड़ी भूमिका निभाने जा रहे थे। 

उन्होंने कहा,‘‘खिलाड़ियों का स्तर इतना बढ़िया है कि आप उन्हें कभी भी खेलने को पूछो, वे तैयार रहते हैं। चहल ने अपने मौके का फायदा उठाया और यह सभी के लिये अच्छा सबक रहा कि उन्हें हर समय तैयार रहना चाहिए।’’ 

Latest Cricket News