लगातार रनों का अंबार लगा रहे स्टीवन स्मिथ पर आर अश्विन का बड़ा बयान
स्टीवन स्मिथ इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और मौजूदा समय के दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक स्टीवन स्मिथ का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। स्मिथ एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं और मैच दर मैच नये रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्मिथ की बेहतरीन बल्लेबाजी पर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। स्मिथ की गजब की बल्लेबाजी से प्रभावित अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, 'एक दिन ऐसा आएगा जब टेस्ट मैच से पहले टीमों को स्टीवन स्मिथ से बातचीत करनी होगी और कोई ऐसा नंबर (स्कोर) चुनना होगा जिसपर दोनों पार्टी (स्मिथ और विपक्षी टीम) सहमत हों।'
आपको बता दें कि अश्विन ने ये ट्वीट मजाकिया लहजे में किया है लेकिन उन्होंने इस ट्वीट के जरिए ये साफ कर दिया है कि स्मिथ कितने शानदार और बेहतरीन बल्लेबाज हैं। स्मिथ लगातार रन बना रहे हैं और किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें आउट करना टेढ़ी खीर नजर आता है। स्मिथ फिलहाल एशेज सीरीज में अपना जलवा दिखा रहे हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए सरदर्दी बने हुए हैं। स्मिथ एशेज में अब तक (141*, 40, 6, 239, 65*) का स्कोर कर चुके हैं।
साल 2017 में जमकर बोला हल्ला: स्मिथ के लिए साल 2017 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। स्मिथ ने इस साल अब तक 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 1,192 रन बनाए हैं और वो इस साल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके बल्ले से 5 शतक, 3 अर्धशतक निकले हैं। स्मिथ के औसत की बात करें तो ये 74.50 का रहा है। स्मिथ ने जिस तरह से रन बनाए हैं उसे देखकर अश्विन का इस तरह का ट्वीट करना वाकई जायज नजर आता है।