भारतीय कोच रवि शास्त्री कप्तान रोहित शर्मा के शांत प्रभाव से काफी प्रभावित हैं जिसकी झलक भारत की एशिया कप में जीत के दौरान उनकी कप्तानी में भी दिखी। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित की अगुवाई में भारत ने शुक्रवार की रात सातवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया। टीम ने कम स्कोर वाले फाइनल में अंतिम गेंद के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया। शास्त्री ने टीम के खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘रोहित की कप्तानी में उनके शांत प्रभाव की झलक दिखाई दी। वो कप्तानी के हर पहलू में ‘कूल’ दिखे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे सकारात्मक चीज फील्डिं थी। हर मैच में हमने इन हालात में करीब 30 से 35 रन जोड़े।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘हमने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए और बीच के ओवरों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने कठिन परिस्थितियों में नई गेंद से अच्छ गेंदबाजी की और फिर स्पिनरों ने कमाल कर दिया।’’
भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर एशिया का चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की। अब एशिया कप के बाद भारत की अगली चुनौती वेस्टइंडीज से है और दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अक्टूबर से खेला जाना है। माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Latest Cricket News