A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के अंतरिम कोच बने रवि शास्त्री

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के अंतरिम कोच बने रवि शास्त्री

नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को मंगलवार को बीसीसीआई ने बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का अंतरिम कोच नियुक्त किया है। इससे पहले शास्त्री पिछले साल अगस्त से टीम इंडिया

टीम इंडिया के अंतरिम...- India TV Hindi टीम इंडिया के अंतरिम कोच बने रवि शास्त्री

नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को मंगलवार को बीसीसीआई ने बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का अंतरिम कोच नियुक्त किया है। इससे पहले शास्त्री पिछले साल अगस्त से टीम इंडिया के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे और वर्ल्ड कप 2015 में उनका यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था। संजय बांगड़ को इस दौरे के लिए टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है।

डंकन फ्लेचर का कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया था और उसके बाद से ही टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ था। बीसीसीआई ने शास्त्री को अंतरिम कोच बनाकर फिलहाल इस चर्चा को कुछ दिनों के लिए शांत कर दिया है। हालांकि शास्त्री यह भूमिका लंबे समय के लिए चाहते हैं।

शास्त्री टीम इंडिया के साथ 5 जून को कोलकाता पहुंचेंगे और वहां से टीम एक टेस्ट और तीन वनडे खेलने के लिए बांग्लादेश रवाना होगी। टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा 10 जून से शुरू होकर 24 जून तक चलेगा।

Latest Cricket News