वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ समय से अपना नाम कमाने के लिए अफगानिस्तान की टीम काफी मेहनत कर रही है। इस टीम ने 2 बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और 4 बार टी20 वर्ल्ड कप खेला है, लेकिन इन दोनों ही टूर्नामेंट में अफगानिस्तान प्रभावित नहीं कर पाई है। ऐसे में अब अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने कस्म खा ली है कि जब तक उनकी टीम वर्ल्ड कप नहीं जीतेगी तब तक वह ना तो सगाई करेंगे और ना ही शादी।
जी हां, हाल ही में उन्होंने आजादी रेडियो को दिए इंटरव्यू में ये बात कही। इस इंटरव्यू में राशिद ने कहा "मैं तभी सगाई और शादी करूंगा जब अफगानिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतेगा।"
राशिद खान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तुलना बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से की जाने लगी। देखें मजेदार ट्वीट्स
बता दें, अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2015 और 2019 में लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। दोनों वर्ल्ड कप में मिलाकर अफगानिस्तान ने एक ही मैच जीता है और वो मैच उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीता था। टी20 वर्ल्ड कप में उनका रिकॉर्ड इससे बेहतर रहा है। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने 14 मैच खेले हैं जिसमें 5 मैंच वो जीतने में सफल रही है।
2016 टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। राशिद ने उस वर्ल्ड कप में खेले 7 मैचों में 11 विकेट लिए थे।
Latest Cricket News