अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ स्पिन गेंदबाज राशिद खान अपनी फिरकी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान कर चुके लेकिन उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और आंद्रे रसेल के खिलाफ गेंदबाजी करने में काफी डर लगता है। राशिद ने यह बात युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान बताई और कहा कि इन तीनों बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है।
इस दौरान राशिद ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग के डेब्यू को भी याद किया। राशिद ने कहा, ''आईपीएल में खेलने से पहले मैं बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल चुका था लेकिन मैं आईपीएल में खेलना चाहता था। जब मुझे इस लीग में चुना गया तो मुझे लगा कि मेरा सपना सच हो गया है।''
यह भी पढ़ें- हरभजन ने साल 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को किया याद कहा- 'पोंटिंग खुद बन गए थे अंपायर'
उन्होंने कहा, ''इस लीग में कई सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर खेलते हैं। यहां की फ्रेंचाइजी की कोचिंग स्टाफ काफी अच्छी है। मैं इस लीग को देखते हुए बड़ा हुआ हूं। ऐसे में जब मुझे मौका मिला खेलने का तो यह मेरे सपने का पूरा होने जैसा था।''
इसके अलावा राशिद ने यह भी बताया कि उन्हें किन-किन बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने में दिक्कत होती है। राशिद ने कहा, ''छोटे ग्राउंड पर अगर आपके सामने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और आंद्रे रसेल जैसा बल्लेबाज है तो फिर आपको बहुत ही संभल कर गेंदबाजी करनी होगी। यह तीनों ही बल्लेबाज आपको किसी तरह का मौका नहीं देते हैं।''
यह भी पढ़ें- सरफराज अहमद ने कहा, 'मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट पास है सबसे मजबूत कोचिंग स्टाफ'
इस दौरान युजवेंद्र ने राशिद ने उनके आईपीएल डेब्यू के बारे में भी पूछा। राशिद ने अपने डेब्यू को लेकर कहा, ''मैंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था और पहली ही गेंद पर मुझे चौका लगा था। मैं काफी नर्वस था लेकिन जैसे ही मुझे पहला विकेट मिला मुझे थोड़ा आत्मविश्वास आया लेकिन दूसरे विकेट के बाद मैंने इस मैच का मजा लेना शुरू कर दिया था।''
आपको बता दें कि राशिद खान अफगानिस्तान के लिए अबतक कुल 4 टेस्ट, 71 वनडे और 48 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में राशिद ने अपनी टीम के लिए 23 विकेट लिए हैं।
वहीं वनडे में उन्होंने कुल 133 और टी-20 में 89 विकेट अपने नाम किए हैं।
Latest Cricket News