A
Hindi News खेल क्रिकेट 3 हार से परेशान राशिद खान ने करियर में पहली बार लिया ये फैसला

3 हार से परेशान राशिद खान ने करियर में पहली बार लिया ये फैसला

अफगानिस्तान पर 2019 विश्व कप में जगह ना बना पाने का खतरा मंडरा रहा है।

राशिद खान- India TV Hindi राशिद खान

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अब तक अफगानिस्तान की टीम को एक भी जीत नहीं मिल सकी है और इस वजह से टीम के 2019 विश्व कप में पहुंचने पर भी खतरा मंडराने लगा है। अपनी टीम की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करियर में पहली बार एक बड़ा फैसला लिया। दरअसल, नेपाल के खिलाफ जब अफगानिस्तान की टीम 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो राशिद ने ओपनिंग करने का फैसला किया।

राशिद को ओपनिंग करते देख हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि आमतौर पर राशिद निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन इस मैच में राशिद को पहली बार ओपनिंग करते देख ज्यादातर लोग चौंक गए। राशिद ने ओपनिंग करते हुए तेज गति से रन बनाए और आक्रामक होकर बल्लेबाजी करने लगे। हालांकि राशिद ने टीम को तेज शुरुआत तो दिलाई लेकिन वो ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके।

राशिद ने आउट होने से पहले 14 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में राशिद ने 5 चौके जड़े। साफ है कि राशिद किसी भी हाल में अपनी टीम को जिताना चाहते हैं और इसी वजह से वो करियर में पहली बार ओपनिंग करने चले आए। गेंदबाजी में भी राशिद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 3 विकेट हासिल किए।

Latest Cricket News