टेस्ट क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान बनने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद अब राशिद खान टी-20 क्रिकेट में एक अजीबोगरीब शॉट की वजह से सुर्खियों में है। बांग्लादेश में चल रही ट्राइंगुलर सीरीज में शुक्रवार (20 सितंबर) को राशिद खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चटगांव में खेले गए टी-20 मैच में एक ऐसा शॉट खेला जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।
राशिद खान के बल्ले से ये अजीबोगरीब शॉट 20वें ओवर में उस समय निकला जब अफगानिस्तान के 152 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। इस ओवर में जिम्बाब्वे के क्रिस मोफू गेंदबाजी कर रहे थे। क्रिस ने ओवर की पहली गेंद थोड़ा शॉर्ट फेंकी जिसपर राशिद खान ने आगे बढ़कर टेनिस के स्टाइल में शॉट खेला और गेंद सीधा छक्के के लिए चली गई। इस दौरान कमेंटेटर भी राशिद के इस टेनिस शॉट की तारीफ किए बिना नहीं रह सके।
राशिद खान ने इस शॉट का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर राशिद के इस शॉट की तुलना राफेल नडाल के टेनिस शॉट से कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस मैच में राशिद खान ने 6 गेंदों में 1 छक्के की मदद से नाबाद 9 रन बनाए। वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 62 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत अफागानिस्तान 8 विकेट पर 155 का स्कोर बनाने में सफल रहा। जवाब में जिम्बाब्वे ने कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा की 71 रन की तूफानी पारी के दम पर 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस शानदार पारी के साथ ही हैमिल्टन मसाकाद्जा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस सीरीज में जिम्बाब्वे की ये पहली जीत थी।
Latest Cricket News