A
Hindi News खेल क्रिकेट पिता के निधन के बावजूद बिग बैश में मैच खेलने उतरे राशिद खान, इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल मैसेज

पिता के निधन के बावजूद बिग बैश में मैच खेलने उतरे राशिद खान, इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल मैसेज

 राशिद के पिता का मैच से 24 घंटे पहले रविवार को ही निधन हो गया था।

<p>राशिद खान</p>- India TV Hindi राशिद खान

एडिलेड: दुनिया के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पिता के निधन के बावजूद बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते दिखाई दिए। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, राशिद के पिता का मैच से 24 घंटे पहले रविवार को ही निधन हो गया था। लेकिन इसके बावजूद वह नए साल पर सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैदान में उतरे। राशिद ने इस मैच में दो विकेट लिए और अपनी टीम को 20 रनों से जिताने में अहम योगदान दिया। 

राशिद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अहम इंसान को खो दिया। वह मेरे पिता हैं। मुझे अब समझ आ गया है कि आप मुझे हमेशा मजबूत बने रहने के लिए क्यों कहते थे।" 

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राशिद आगामी दिनों में वापस अफगानिस्तान जाएंगे या नहीं। 

Latest Cricket News