अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज और भारत के युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम लाइव दौरान दोनों टीमों को मिलाकर एक प्लेइंग को चुना। इस प्लेइंग इलेवन में हलांकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों की संख्या अधिक है। राशिद और चहल की इस टीम में सिर्फ अफगानी खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
राशिद और चहल ने अपनी टीम में ओपनर बल्लेबाज के तौर रोहित शर्मा और शिखर धवन को शामिल किया है। वहीं तीसरे नंबर भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें- रंगभेद मामले में डैरेन सैमी को मिला क्रिस गेल का साथ कहा, 'हक की लड़ाई कभी की जा सकती है शुरू'
इसके अलावा चौथे नंबर बल्लेबाजी के राशिद ने अपने हमवतन खिलाड़ी रहमत शाह को चुना है जबकि भारतीय टीम के सबसे उपयोगी खिलाड़ियों में से एक लोकेश राहुल को इस प्लेइंग इलेवन में पांचवे स्थान पर रखा गया है।
वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस प्लेइंग इलेवन में छठे स्थान पर रखा गया है। आपको बता दें कि धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप के बाद से ही एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। धोनी आखिरी बार विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ नीले रंग का 'आर्मबैंड' पहने मैदान पर उतर सकते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी
वहीं रादिश और चहल ने सातवें स्थान के लिए टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रखा है जबकि गेंदबाजी में राशिद ने अपने साथ-साथ मुजीब उर रहमान को इस टीम में शामिल किया है।
वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में दोनों ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को चुना है।
भारत-अफगानिस्तान प्लेइंग XI-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, रहमत शाह, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
Latest Cricket News