कोलकाता। बंगाल के कोच अरुण लाल ने सोमवार को यहां संकेत दिये कि अगर उनकी टीम रणजी ट्राफी फाइनल में पहुंचती है तो टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया जाएगा। बंगाल को सेमीफाइनल में पर कर्नाटक के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिये सात विकेट की जरूरत है।
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में साहा पर ऋषभ पंत का प्राथमिकता दी थी।
भारत ने यह श्रृंखला 0-2 से गंवायी। टेस्ट श्रृंखला समाप्त होने के बाद साहा और मोहम्मद शमी उपलब्ध रहेंगे लेकिन तेज गेंदबाज के रणजी फाइनल में खेलने की संभावना नहीं है।
बंगाल के कोच अरुण लाल ने पीटीआई से कहा, ‘‘वे दोनों बड़े खिलाड़ी है। हम उन्हें अपनी टीम में चाहेंगे लेकिन मैच अभी समाप्त नहीं हुआ है। ’’
Latest Cricket News