Ranji Trophy Semi Final : सौराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त, गजा ने करायी गुजरात की वापसी
गुजरात ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की।
राजकोट। चिंतन गजा के हरफनमौला खेल से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। सौराष्ट्र के 304 रन के जवाब में इस पांच दिवसीय मुकाबले में गुजरात ने पहली पारी में 252 रन बनाये। दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 66 रन बना लिये जिससे उनकी कुल बढ़त 118 रन की हो गयी। तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से गजा के नाम रहा जिन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की पारी खेल गुजरात को संकट से उबारने के बाद सौराष्ट्र की दूसरी पारी के सभी पांच विकेट झटके।
गुजरात ने दिन की शुरूआत पहली पारी में छह विकेट पर 119 रन से की। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रुजुल भट्ट (71) और अक्षर पटेल (27) ने सातवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।
भट्ट को इसके बाद गजा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने नौवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (86 रन पर तीन विकेट) ने इस साझेदारी को तोड़ा जबकि चेतन सकारिया (60 रन पर दो विकेट) ने गजा को आउट कर गुजरात की पारी को 252 रन पर खत्म किया। भट्ट ने 212 गेंद की पारी में छह चौके लगाये जबकि गजा ने 103 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाये।
पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाली सौराष्ट्र को दूसरी पारी में बेहद ही खराब शुरुआत मिली। टीम ने 15 रन तक शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिये। यह पांचों सफलता गजा को मिली। उन्होंने सात ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिये। सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई, किशन परमार और पहली पारी में शतक लगाने वाले शेल्डन जैक्सन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये।
पांच झटके लगने के बाद हालांकि सकारिया (नाबाद 32) और अर्पित वसावड़ा (23) ने छठे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।
बंगाल के बड़े लक्ष्य के सामने कर्नाटक का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में बंगाल के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक तीसरे दिन सोमवार को यहां शीर्ष क्रम के अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट जल्दी गंवा दिये। बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 161 रन बनाये लेकिन पहली पारी की बड़ी बढ़त के दम पर उसने कर्नाटक के सामने 352 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। कर्नाटक ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 98 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से अब भी 254 रन पीछे है।
न्यूजीलैंड दौरे में वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल (शून्य) को ईशान पोरेल ने पारी की दूसरी गेंद पर ही पगबाधा आउट कर दिया। देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 50) और आर समर्थ (27) ने दूसरे विकेट के लिये 57 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद 19 रन के अंदर समर्थ और कप्तान करुण नायर (छह) पवेलियन लौट गये।
समर्थ को आकाशदीप ने जबकि नायर को मुकेश कुमार ने पगबाधा आउट किया। अनुभवी मनीष पांडे (नाबाद 11) ने इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक कर्नाटक को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। पडिक्कल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में अब तक 109 गेंदों का सामना करके छह चौके लगाये हैं।
इससे पहले सुबह बंगाल ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 72 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसकी पारी लंबी नहीं खिंच पायी। सुदीप चटर्जी (45) अपने कल के स्कोर में केवल पांच रन जोड़ पाये। अन्य बल्लेबाजों में अनुस्तुप मजूमदार (41) और शाहबाज अहमद (31) ही कुछ योगदान दे पाये।
कर्नाटक के लिये अभिमन्यु मिथुन ने 23 रन देकर चार विकेट लिये। के गौतम ने तीन और रोनित मोरे ने दो विकेट हासिल किये। बंगाल ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाकर कर्नाटक को 122 रन पर आउट कर दिया था।