रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच के शुरूआती दिन सेना ने महाराष्ट्र को 44 रन पर समेट दिया, जिसमें उसके लिये पी एस पूनिया ने 11 रन देकर पांच विकेट झटके। स्टंप तक सेना ने चार विकेट पर 141 रन बनाकर 97 रन की बढ़त हासिल कर ली। रवि चौहान 49 रन और राहुल सिंह गहलौत 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
रवि ने कप्तान रजत पालीवाल (42) के साथ मिलकर 69 रन जोड़े। पूनिया के अलावा सेना के लिये सचिदानंद पांडे ने 18 रन देकर तीन और दिवेश पठानिया ने 13 रन देकर दो विकेट हासिल किये। महाराष्ट्र के केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खो सके। पूनिया एंड कंपनी ने लगातार अंतराल पर विकेट झटके।
वहीं अगरतला में त्रिपुरा और ओड़िशा के बीच जबकि रायपुर में छत्तीसगढ़ और हरियाणा में शुरूआती दिन का खेल नहीं हो सका।
रांची में झारखंड ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 170 रन बना लिये। सौरभ तिवारी 43 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि देहरादून में असम ने उत्तराखंड के खिलाफ रियान पराग के शतक की बदौलत पांच विकेट पर 237 रन बना लिये।
रियान पराग 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं जबकि दूसरे छोर पर कुनाल साईकिया 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Latest Cricket News