A
Hindi News खेल क्रिकेट रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी: आकिब के दम पर जम्मू-कश्मीर ने झारखंड को पारी और 27 रन से दी मात

रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी: आकिब के दम पर जम्मू-कश्मीर ने झारखंड को पारी और 27 रन से दी मात

दायें हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी के पांच विकेट से जम्मू-कश्मीर ने सोमवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में झारखंड को पारी और 27 रन से हरा दिया। 

Ranji Trophy- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी: आकिब के दम पर जम्मू-कश्मीर ने झारखंड को पारी और 27 रन से दी मात

रांची। दायें हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी के पांच विकेट से जम्मू-कश्मीर ने सोमवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में झारखंड को पारी और 27 रन से हरा दिया। झारखंड की टीम आज चार विकेट पर 103 रन से आगे खेलने उतरी और 26.4 ओवर में 52 रन जोड़कर 155 रन तक अपने बाकी छह विकेट भी गंवा दिए। झारखंड की चार मैचों में यह पहली हार है। नबी ने 38 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद मुदासिर और आबिद मुश्ताक ने दो-दो विकेट लिये।

झारखंड की ओर से इशांक जग्गी ने 96 गेंद में 34 रन की पारी खेली लेकिन इशान किशन (08) और विराट सिंह (01) ने निराश किया। मुदासिर ने विराट सिंह को आउट करके जम्मू-कश्मीर को दिन की पहली सफलता दिलाई। किशन और जग्गी आठ ओवर तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन क्रमश: उमर नजीर और नबी ने तीन रन के भीतर इन दोनों को पवेलियन भेज दिया। नबी ने इसके बाद राहुल प्रसाद (06), शाहबाज नदीम (09) और वरुण आरोन (00) को पवेलियन भेजकर जम्मू-कश्मीर को जीत दिलाई।

इस जीत से जम्मू-कश्मीर के चार मैचों में 20 अंक हो गए हैं जबकि झारखंड के 16 अंक हैं। रायुपर में हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 89 रन से हराया जबकि अगरतला में ओडिशा और त्रिपुरा का मैच ड्रा छूटा। हरियाणा के 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम तीन विकेट पर 33 रन से आगे खेलने उतरी। हरियाणा ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे मेजबान टीम 50.5 ओवर में 173 रन पर सिमट गई।

हरियाणा की ओर से तेज गेंदबाज सुमित कुमार ने तीन जबकि हर्षल पटेल, आशीष हुड्डा और टिनू कुंडू ने दो-दो विकेट चटकाए। हरियाणा को इस जीत से छह अंक मिले और वह 21 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। छत्तीसगढ़ के छह अंक हैं। अगरतला में त्रिपुरा ने ओडिशा के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। ओडिशा की टीम को एक अंक मिला लेकिन इसके बावजूद टीम 22 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है।

त्रिपुरा की टीम तीन अंक के साथ खाता खोलने में सफल रही। त्रिपुरा और हरियाणा का मुकाबला खराब मौसम से प्रभावित रहा और पहले दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। तीसरे दिन त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 288 रन बनाने के बाद पारी घोषित की। ओडिशा की टीम आज बिना विकेट खोए पांच रन से आगे खेलने उतरी और राणा दत्ता (23 रन पर पांच विकेट) और एमबी मूरासिंह (36 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 121 रन पर ढेर हो गई। ओडिशा की ओर से विपलव सामंत्रेय ने 51 रन बनाए। फालोआन दिए जाने पर ओडिशा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 71 रन बनाए। 

Latest Cricket News