A
Hindi News खेल क्रिकेट Ranji Trophy Group A : गुजरात का नॉकआउट में पहुंचना हुआ तय, दिल्ली रणजी ट्रॉफी से हुई लगभग बाहर

Ranji Trophy Group A : गुजरात का नॉकआउट में पहुंचना हुआ तय, दिल्ली रणजी ट्रॉफी से हुई लगभग बाहर

अब टीम क्रॉस पूल (ग्रुप ए और बी) तालिका में शीर्ष पर काबिज है और नाकआउट के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गयी। क्रास पूल से शीर्ष पांच टीमें क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। 

Ranji Trophy, Ranji Trophy, Gujarat cricket team, Himmat Singh, Abhimanyu Easwaran, Shahbaz Ahmed, K- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Ranji Trophy

गुजरात ने ग्रुप ए रणजी ट्रॉफी मुकाबले को ड्रॉ कराकर तीन अंक जुटाये और लचर प्रदर्शन कर रही दिल्ली की टीम को नाकआउट दौड़ से लगभग बाहर कर दिया। गुजरात ने पहली पारी में 42 रन की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये जिससे उसके सात मैचों में 29 अंक हो गये। 

अब टीम क्रॉस पूल (ग्रुप ए और बी) तालिका में शीर्ष पर काबिज है और नाकआउट के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गयी। क्रास पूल से शीर्ष पांच टीमें क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। 

ग्रुप सी से दो शीर्ष टीमें और प्लेट ग्रुप की सर्वश्रेष्ठ टीम लाइन-अप पूरा करेंगी। दिल्ली को अब बस राजस्थान के खिलाफ मैच खेलना है जो 12 फरवरी से शुरू होगा और अगर उन्हें क्वालीफाई करने का जरा भी मौका बनाना है तो उन्हें बोनस अंक सहित सात अंक जुटाने होंगे। लेकिन 25 अंक भी शायद उनके लिये क्वालीफाई करने के लिये काफी नहीं हों क्योंकि गुजरात (29), सौराष्ट्र (28), आंध्र (27), बंगाल (26), और कर्नाटक (25) पहले ही शीर्ष पांच टीमें हैं जिनका अभी एक एक मैच बचा है। 

अंतिम दिन हिम्मत सिंह (76 गेंद में 70 रन) ने कुछ शानदार शॉट जमाये जिससे दिल्ली ने आठ विकेट पर 333 रन पर पारी घोषित की जिससे गुजरात को जीत के लिये 292 रन का लक्ष्य मिला। मैच को चायकाल के बाद समाप्त कर दिया गया तब गुजरात ने दो विकेट गंवाकर 128 रन बना लिये थे जिससे मैच का नतीजा निकलना संभव नहीं था। 

वहीं जयपुर में बंगाल ने राजस्थान को दो विकेट से हराकर छह अंक अपनी झोली में डाले जिससे उसके 26 अंक हो गये। बंगाल को राजस्थान ने जीत के लिये 320 रन का लक्ष्य दिया था जिसे उसने आठ विकेट गंवाकर हासिल किर लिया। इसमें कौशिक घोष (64), अभिमन्यु ईश्वरन (62) और शाहबाज अहमद (55) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। नागपुर में विदर्भ और केरल ने ड्रॉ मैच से एक एक अंक हासिल किये। 

विदर्भ ने पहली पारी में 326 रन बनाये थे जबकि केरल की टीम अपनी पहली पारी भी पूरी नहीं कर सकी और उसने तीन विकेट पर 191 रन बना लिये थे।

Latest Cricket News