A
Hindi News खेल क्रिकेट रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए :दिल्ली 215 पर आउट, आंध्र को भी दिये झटके

रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए :दिल्ली 215 पर आउट, आंध्र को भी दिये झटके

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां पहली पारी में 215 रन पर आउट हो गयी लेकिन उसने आंध्र की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजकर पहले दिन का सुखद अंत किया।

Ranji Trophy Group A: Delhi out at 215, shock to Andhra too- India TV Hindi Ranji Trophy Group A: Delhi out at 215, shock to Andhra too

ओंगोल। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां पहली पारी में 215 रन पर आउट हो गयी लेकिन उसने आंध्र की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजकर पहले दिन का सुखद अंत किया। पवन सुयाल और नवदीप सैनी ने पांच ओवर के अंदर ही आंध्र के दोनों सलामी बल्लेबाजों डीबी प्रशांत (शून्य) और सीआर गणेश्वर (नौ) को आउट कर दिया। आंध्र ने स्टंप उखड़ने तक दो विकेट पर 16 रन बनाये थे। जी मनीष तीन रन पर खेल रहे हैं जबकि कप्तान हनुमा विहारी को खाता खोलना है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट 69 रन पर गंवा दिये। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (29) और तीसरे नंबर पर उतरे हितेन दलाल (19) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये। कप्तान नितीश राणा (51) और कुंवर बिधूड़ी (22) ने चौथे विकेट के लिये 60 रन जोड़े जो दिल्ली की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी थी। ये दोनों हालांकि चार रन के अंदर पवेलियन लौट गये। इसके बाद ललित यादव (50) ने जिम्मा संभाला लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। आंध्र की तरफ से तेज गेंदबाज केवी शशिकांत ने 38 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि डीबी विजयकुमार ने तीन और सीवी स्टीफन ने दो विकेट लिये। 

ग्रुप ए के ही पटियाला में चल रहे मैच में पंजाब ने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से हैदराबाद को 242 रन पर आउट कर दिया। ऑफ स्पिनर गुरकीरत सिंह ने 34 रन देकर चार जबकि लेग स्पिनर मयंक मार्केंडे ने 65 रन देकर तीन विकेट लिये। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किये। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 53 रन था। इसके बाद हिमालय अग्रवाल (68) और के सुमंत ने (79) पांचवें विकेट के लिये 131 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटते ही हैदराबाद की पारी बिखर गयी। उसने आखिरी चार विकेट 30 रन के अंदर गंवाये। 

नागपुर में खेले जा रहे मैच में मौजूदा चैंपियन विदर्भ ने कप्तान फैज फजल की 136 रन की पारी और अनुभवी वसीम जाफर (60) के अर्धशतक की मदद से राजस्थान के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 288 रन बनाये। फजल और जाफर ने दूसरे विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी की। गणेश सतीश ने 43 रन का योगदान दिया जबकि मोहित काले 29 रन पर खेल रहे हैं। राजस्थान की तरफ से तनवीर उल हक ने 46 रन देकर दो विकेट लिये हैं। 

ग्रुप ए के ही एक अन्य मैच में संजू सैमसन (116) के बल्ले ने चमक बिखेरी। सैमसन के शतक और रोबिन उथप्पा के 50 रन की मदद से केरल ने बंगाल के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 237 रन बनाये हैं।

Latest Cricket News