श्रीलंका के स्टार गेंदबाज रंगना हेराथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका के वेटेरन स्पिनर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले गॉल टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर दिखेंगे। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 6 नवंबर से गॉल में टेस्ट मैच खेला जाना है और इसी टेस्ट के बाद रंगना क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। रंगना ने साल 1999 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। रंगना बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज माने जाते रहे हैं लेकिन मुथैया मुरलीधरन के कारण उन्हें ज्यादातर टीम से बाहर ही रहना पड़ा।
Highlights
- रंगना हेराथ ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
- इंग्लैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट होगा रंगना हेराथ का आखिरी
- रंगना हेराथ के नाम श्रीलंका की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं
हेराथ ने 1999 में गॉल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। हेराथ श्रीलंका के लिए 92 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27.95 की औसत से 430 विकेट हासिल किए हैं। हेराथ ने मैच में 5 विकेट 34 बार और 10 विकेट 9 बार झटके हैं। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
मुरलीधरन के टीम में रहने के दौरान हेरथ को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। लेकिन मुरलीधरन के संन्यास के बाद उन्होंने खुद को साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हेराथ के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही श्रीलंका ने दिसंबर, 2011 में दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोई टेस्ट जीतने में कामयाब रहा था। उस मैच में हेराथ ने 11 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा हेराथ ने श्रीलंका के लिए 71 वनडे मैचों में 74 और 17 टी20 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं।
हेराथ को श्रीलंका टेस्ट टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला था और उन्होंने 5 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने इन पांच मैतों में 36 विकेट हासिल किए थे। साफ है कि हेराथ के योगदान को श्रीलंका क्रिकेट कभी नहीं भुला सकता।
Latest Cricket News