A
Hindi News खेल क्रिकेट रमीज राजा ने की भविष्यवाणी, कोहली और बाबर आजम की बराबरी कर सकते हैं हैदर अली

रमीज राजा ने की भविष्यवाणी, कोहली और बाबर आजम की बराबरी कर सकते हैं हैदर अली

पाकिस्तान के हैदर अली हैं जिनकी तुलना विराट कोहली और बाबर आजम से की जा रही है। हैदर हाल ही में स्थगित हुए पाकिस्तान सुपरलीग में दमदार प्रदर्शन किया है।  

babar azam, virat kohli, haider ali, rameez raja, coronavirus cricket, psl, babar azam vs virat kohl- India TV Hindi Image Source : TWITTER Haidar Ali and Virat Kohli

 

मौजूदा विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने अपनी धाक जमा रखी है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दमपर क्रिकेट को एक नए आयाम पर पहुंचा दिया है। यही वजह है कि दुनियाभर के युवा क्रिकेटर इन्हें अपना आदर्श मानते हैं और इनके नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करते हैं।

ऐसा ही एक क्रिकेटर पाकिस्तान के हैदर अली हैं जिनकी तुलना विराट कोहली और बाबर आजम से की जा रही है। हैदर हाल ही में स्थगित हुए पाकिस्तान सुपरलीग में दमदार प्रदर्शन किया है।

19 साल के इस क्रिकेटर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटटर रमीज राजा का कहना है कि हैदर में विराट कोहली और बाबर आजम जैसी प्रतिभा है लेकिन लेकिन बस उसे अपने खेल जागरूकता पर काम करने और लंबी पारी खेलने की जरूरत है।

रमीज ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में कहा, ''हैदर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उसने पीएसएल के पहले सीजन में ही यह साबित कर दिया था लेकिन विश्व क्रिकेट में उसे चमक बिखेरने के लिए उसे अपने खेल में निरंतरता रखनी पड़ेगी।''

पाकिस्तान सुपर लीग का यह पांचवा सीजन खेला गया था और बार वह पेशावर जाल्मी की ओर से मैदान पर उतरे थे। हैदर ने 9 पीएसएल मैचों में 239 रन बनाए। हालांकि कोरोनावायरस के कारण पीएसएल का नॉकआउट मुकाबला स्थगित कर दिया गया।

हैदर को लेकर रमीज ने कहा, ''बल्लेबाजी में उसके लिए आइडियल पोजिशन नंबर-3 है। उनके पास क्वॉलिटी शॉट्स हैं, उन्हें अपनी पॉवर-हिटिंग पर काम करने की ज्यादा जरूरत है नहीं है।''

उन्होंने कहा, ''हैदर को अपने खेल में और सुधार लाने के लिए विराट कोहली और बाबर आजम का अप्रोच अपनाना चाहिए। इन दोनों को अपने अंदर ज्यादा कुछ सुधार करने की जरूरत पड़ी नहीं क्योंकि ऐसा टैलेंट हर किसी में होता नहीं है। हैदर में भी वैसा टैलेंट है, लेकिन उन्हें लंबी पारी खेलने के लिए खुद पर मेहनत करनी होगी, जिससे वो विराट और बाबर जैसा खेल दिखा सकें।''

Latest Cricket News