A
Hindi News खेल क्रिकेट रमेश पोवार भारतीय महिला टीम को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए हैं उत्सुक

रमेश पोवार भारतीय महिला टीम को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए हैं उत्सुक

पोवार पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन की जगह महिला टीम के कोच बनाए गए हैं।

Ramesh Powar is eager to elevate Indian women's team to heights- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ramesh Powar is eager to elevate Indian women's team to heights

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच बनने के बाद रमेश पोवार ने कहा है कि वह टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं। पवार पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन की जगह महिला टीम के कोच बनाए गए हैं।

कोच बनने के बाद पोवार ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं। सीएसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद।"

रमन ने पोवार ने बधाई देते हुए कहा, "महिला टीम का कोच पर आपको शुभकामनाएं। महिला टीम की खिलाड़ियों को आपके नेतृत्व में खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं।"

बीसीसीआई और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरुवार को रमन की जगह पवार को महिला टीम का कोच नियुक्त किया था।

इस पद के लिए बीसीसीआई के पास 35 से ज्यादा आवेदन आए थे। लेकिन बोर्ड ने पवार को उपयुक्त उम्मीदवार चुना।

पवार ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले हैं।

Latest Cricket News