इस महीने श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है जहां उन्हें 25 सितंबर से 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी लासिथ मलिंगा समेत 10 खिलाड़ियों ने इस दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। खिलाड़ियों के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने इन्हें लताड़ लगाई है।
रमीज ने ट्विट करते हुए लिखा 'पता नहीं क्यों 10 श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर नहीं आना चाहते। यह काफी निराशाजनक है। और कुछ खिलाड़ियों ने तो फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए इस दौरे पर आने से मना किया है।'
बता दें, साल 2009 में जब श्रीलंकाई टीम ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था तो उनपर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद हर देश पाकिस्तान में खेलने से कतराता है। 2009 के बाद से ही पाकिस्तान यूएई में बाकी टीमों की मेजबानी करता है।
उल्लेखनीय है, पाकिस्तान के इस दौरे से निरोशन डिकवेला, कुसल जेनिथ परेरा, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, दिनेश चंडीमल और डिंपल करुणारत्ने ने अपना नाम वापस लिया है जबकि कुसल मेंडिस चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
Latest Cricket News