A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट नहीं होने से चिंतित हैं रमीज राजा, पीसीबी से की यह अपील

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट नहीं होने से चिंतित हैं रमीज राजा, पीसीबी से की यह अपील

रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया कि दूसरे संघों से बात करके दर्शकों के बिना खेल शुरू कराने के तरीके तलाशे। 

ramiz raja, pcb, cricket, coronavirus, coronavirus pakistan- India TV Hindi Image Source : TWITTER Ramiz Raja,

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि क्रिकेट बहाल किये बिना किसी क्रिकेट बोर्ड का गुजारा मुश्किल है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया कि दूसरे संघों से बात करके दर्शकों के बिना खेल शुरू कराने के तरीके तलाशे। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मजबूरन अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकालना पड़ा। इस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गया जबकि टी20 विश्व कप का होना भी मुश्किल लग रहा है। 

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के चलते पाकिस्तान का नीदरलैंड दौरा अनिश्चितकाल के लिये हुआ स्थगित

रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘‘ क्रिकेटप्रेमी तरस रहे हैं । कोरोना वायरस महामारी से जिंदगी थम गई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस तरह क्रिकेट बोर्ड ज्यादा समय टिक पायेंगे। क्रिकेट कराये बिना वे कब तक खर्च उठायेंगे और वेतन दे पायेंगे ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पीसीबी से इस पर गौर करने का अनुरोध करूंगा। दूसरे बोर्ड से बात करके कोई उपाय निकाले कि दर्शकों के बिना भी मैच हो सके ।’’ 

रमीज ने कहा ,‘‘ अर्थव्यवस्था को पुन: ढर्रे पर लाने के लिये पाकिस्तान उद्योग शुरू करने की कोशिश में है। मेरा मानना है कि क्रिकेट उद्योग भी शुरू होना चाहिये ।’’ 

Latest Cricket News