हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में धन जुटाने के लिए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज का प्रस्ताव रखा था। रावलपिंडी नाम से मशहूर इस गेंदबाज का यह प्रस्ताव भारतीय पूर्व खिलाड़ियों ने सिरे से खारिज कर दिया। कपिल देव ने तो यह तक कह दिया कि भारत को धन की जरूरत नहीं है।
अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर रमीज राजा इस सीरीज के सपोर्ट में आए हैं। एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रमीज ने कहा ''क्रिकेट में एक अनचाहा दबाव है। दोनों देशों के बीच सीरीज आपसी रिश्तों को बेहतर बनाएगी।''
उन्होंने कहा, ''मुझे समझ नहीं आता कि क्रिकेट में क्यों ये अनचाहा तनाव है। क्रिकेट के माध्यम से हम एक-दूसरे को समझ सकते हैं और सीख सकते हैं। मैं भारत-पाक सीरीज के लिए तैयार हूं।''
उन्होंने कहा ''फैन्स चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच तटस्थ स्थान पर सीरीज खेली जाए। हमें छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए। 2019 के विश्व कप में भारत-पाक का मैच हाई प्वाइंट था। ब्रॉडकास्टर और एडमिनिस्ट्रेटर्स को भारत-पाक मैचों की जरूरत है।''
उल्लेखनीय है, कपिल देव के भारत को धन की जरूरत नहीं वाले बयान पर अख्तर ने जवाब देते हुए हाल ही में कहा था "मुझे नहीं लगता कि कपिल भाई समझ पाए कि मैं क्या कहना चाह रहा था। सभी लोग आर्थिक रूप से फंसने वाले हैं। यह समय हमें एक साथ रखने और राजस्व उत्पन्न करने का है। कपिल ने कहा कि उन्हें पैसे की ज़रूरत नहीं है और हां उन्हें नहीं होगा, लेकिन बाकी सभी को हैं। मुझे लगता है कि यह सुझाव जल्द ही ध्यान में आएगा।"
Latest Cricket News