A
Hindi News खेल क्रिकेट रमीज राजा की इमरान खान से अपील, दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध का कानून पारित करें

रमीज राजा की इमरान खान से अपील, दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध का कानून पारित करें

रमीज राजा ने गुरूवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का कानून लाने का अनुरोध किया।

Rameez Raja appeals to Imran Khan, pass life ban on convicted players - India TV Hindi Rameez Raja appeals to Imran Khan, pass life ban on convicted players 

कराची। भ्रष्टाचार के ताजा प्रकरण से दुखी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने गुरूवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का कानून लाने का अनुरोध किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरूवार को स्पॉट फिक्सिंग के लिये संपर्क किये जाने की जानकारी नहीं देने के कारण भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक अकमल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

राजा ने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘आज मैं बहुत निराश हूं, ऐसा लगता है कि शारजील और खालिद लतीफ की घटना कल ही हुई थी और अब यह।’’

उन्होंने कहा,‘‘इससे मैं बहुत नाराज हूं कि यह सब पाकिस्तान क्रिकेट में होता रहता है। मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि सभी दोषी खिलाड़ियों पर सजा के लिये संसद में कोई कानून पारित हो।’’

पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा कि पीसीबी को अपने मुख्य संरक्षक इमरान खान से बात करनी चाहिए और उनसे अनुरोध करना चाहिए कि वे क्रिकेट में भ्रष्टाचार से निपटने के लिये संसद में कुछ कानून पारित करें।

Latest Cricket News