A
Hindi News खेल क्रिकेट इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा को DDCA चुनाव में जबरदस्त समर्थन, 'डीडीसीए से जुड़े लोगों का सपना पूरा करेंगे'

इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा को DDCA चुनाव में जबरदस्त समर्थन, 'डीडीसीए से जुड़े लोगों का सपना पूरा करेंगे'

DDCA का चुनाव लड़ने जा रहे इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने कहा है कि वह डीडीसीए का खोया सम्मान वापस लौटाना चाहते हैं।

<p>रजत शर्मा</p>- India TV Hindi रजत शर्मा

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का चुनाव लड़ने जा रहे इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने कहा है कि वह डीडीसीए का खोया सम्मान वापस लौटाना चाहते हैं। इसी महीने की 30 तारीख को दिल्ली में डीडीसीए के चुनाव होने हैं। रजत शर्मा अध्यक्ष पद के लिए इस चुनाव में उतरने जा रहे हैं। उन्होंने रोशनआरा क्लब में डीडीसीए का चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा की। रजत शर्मा के अलावा उनकी टीम पैनल से राकेश बंसल (उपाध्यक्ष), विनोद तिहरा (सचिव), ओम प्रकाश शर्मा (कोषाध्यक्ष) और राजन मनचंदा (संयुक्त सचिव) पद के उम्मीदवार हैं। 

रजत शर्मा ने नामांकन भरने के बाद कहा, "इस ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब से मैंने डीडीसीए (DDCA Election 2018) का चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा की है क्योंकि यह वह जगह है जहां से मेरी काफी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं क्रिकेटर तो नहीं बन सका लेकिन क्रिकेट मेरा पैशन रहा है। मैंने 25 साल के पत्रकारिता में बहुत मान-सम्मान हासिल किया और अब मैं क्रिकेट और डीडीसीए के माध्यम से वापस समाज को कुछ देना चाहता हूं।''

उन्होंने कहा, "मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि डीडीसीए विश्व स्तरीय खिलाड़ी देश को देने की प्रक्रिया जारी रखे। हमारे युवा क्रिकेटरों को सभी जरूरी सुविधाएं और अच्छी कोचिंग मिले, निष्पक्ष तरीकों से उनका चुनाव किया जाए।" 

रजत शर्मा ने कहा, "मैंने बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए योजना तैयार कर ली है। खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलना चाहिए। कुछ लोगों ने अपने निजी फायदे के लिए डीडीसीए को बदनाम करने की कोशिश की। लेकिन मैं डीडीसीए की कमान संभालने के बाद इसे इसका खोया हुआ सम्मान वापस करूंगा।" 

Latest Cricket News