नई दिल्ली| पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना शुक्रवार को 34 साल के हो जाएंगे। रैना ने अपने जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश, जम्मू और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 34 स्कूलों में शौचालय और पीने के पानी की सुविधाएं मुहैया कराने का संकल्प लिया है।
रैना गैर सरकारी संगठन गार्सिया रैना फाउंडेशन के सहयोग से अपने इस पहल की शुरुआत करेंगे। यह फाउंडेशन अमिताभ शाह के सहयोग से काम करेगी। इस पहल के माध्यम से इन स्कूलों में पढ़ने वाले 10000 से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य और साफ-सफाई की सुविधा मिलेगी।
डेविड वॉर्नर ने बताए दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह
रैना ने कहा, " इस पहल के साथ अपना 34वां जन्मदिन मनाने पर मुझे बहुत खुशी मिली। हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हकदार है। स्कूलों में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा उनका अहम अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि हम युवाओं के सहयोग के साथ 'ग्रेसिया रैना फाउंडेशन' की ओर से इसमें अहम योगदान कर सकते हैं।"
Latest Cricket News