घरेलू क्रिकेट में लगाताार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में जगह बनाने में काफी लंबा वक्त लगा। ऐसे मुश्किल समय में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने मयंक अग्रवाल को काफी प्रोत्साहित किया। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने हाल ही में खुलासा किया कि राहुल द्रविड़ की मदद से वह खुद को सकारात्मक रखने में कामयाब रहे। मयंक ने बताया कि राहुल द्रविड़ की प्रेरणादायी बातों ने उनके मन में नकारात्मक विचारों को कभी भी आने नहीं दिया।
मयंक ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर संजय मांजरेकर के साथ एक वीडियोकास्ट में कहा, ‘‘मैं रन बना रहा था। रणजी सत्र और भारत ए के लिये भी काफी रन बनाये थे। मैंने राहुल भाई से बात की। मैने बताया कि टीम में नहीं चुने जाने से निराश हो रहा हूं।’’
उन्होंने कहा,‘‘मुझे अच्छे से याद है कि उन्होंने कहा था कि मयंक ये चीजें तुम्हारे हाथ में नहीं है। तुमने मेहनत की और यहां तक पहुंचे। सिलेक्शन तुम्हारे हाथ में नहीं है। मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं। ये बातें सैद्धांतिक रूप से समझ में तो आती हैं लेकिन व्यवहारिक तौर पर इन्हें समझना मुश्किल होता है।’’
रोहित शर्मा ने बताया कैसे उन्हें मिला आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने का मौका
मयंक ने कहा,‘‘उन्होंने कहा था कि आने वाला समय पिछले से अलग नहीं होगा। अगर नकारात्मक सोच के साथ खेलोगे तो नुकसान तुम्हारा ही होगा। मुझे अभी भी उनकी बात याद है जो मेरे लिये प्रेरणा बनी।’’ उन्होंने आगे कहा,‘‘जब मैं टीम में चुना गया तो इतना खुश था। मैने उन्हें फोन करके धन्यवाद दिया।’’
गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 सीरीज में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। मयंक अग्रवाल अभी तक भारत की ओर से कुल 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें 57.29 की औसत से वह 974 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 243 रन है। मयंक ने ये दोहरा शतक पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बनाया था। मयंक भारत के लिए 3 वनडे मैच भी खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 36 रन दर्ज हैं।
Latest Cricket News