A
Hindi News खेल क्रिकेट शिवम मावी को राहुल द्रविड़ ने दी ऐसी सलाह जो आज भी उनके कानों में गूंजती है

शिवम मावी को राहुल द्रविड़ ने दी ऐसी सलाह जो आज भी उनके कानों में गूंजती है

शिवम मावी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलेंगे।

शिवम मावी- India TV Hindi शिवम मावी

राहुल द्रविड़ से मिलने वाला गुरु ज्ञान किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए अनमोल है और प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज शिवम मावी भी उन्हीं खिलाड़ियों में हैं जो भारत के पूर्व कप्तान की इस सलाह पर अमल करने की कोशिश में जुटे हैं, राहुल द्रविड़ ने मावी को कहा था, ‘खेल पर फोकस करो, पैसा अपने आप आएगा।’ विश्व कप विजेता भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी मावी आगामी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे जिन्हें तीन करोड़ रुपये में खरीदा गया है। 

मावी ने कहा, ‘राहुल सर ने हमसे कहा कि पैसा आता जाता रहेगा लेकिन ये ध्यान में रखना है कि ये कमाई किसकी बदौलत हो रही है। उसी पर फोकस करो। यदि आप क्रिकेट पर फोकस करोगे तो वो सब कुछ मिलेगा जो आप चाहते हो। उनके शब्द मेरे कान में गूंजते रहते हैं।’ युवा क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट से आईपीएल में जाना चाहते हैं लेकिन शिवम मावी की ख्वाहिश उत्तर प्रदेश रणजी टीम में जगह बनाने की है। 

मावी ने आगे कहा, ‘आईपीएल के बाद फोकस घरेलू क्रिकेट पर रहेगा। मैने अभी प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए या टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। आईपीएल सुर्खियां बटोरने का मौका है। यहां से आगे जाना आसान होगा। विश्व कप में मिली जीत सुनहरी याद है लेकिन अब वो वर्तमान पर फोकस करना चाहेंगे। मैं मैच दर मैच फोकस करूंगा। अतीत को कोई याद नहीं रखता। सभी वर्तमान में जीते हैं।’ 

Latest Cricket News